रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ने के 7 अद्भुत फायदे

Ashutosh Ojha

हनुमान चालीसा पढ़ने के लाभ

मान्यता है कि अगर आप रोजाना नियमानुसार हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो इसके कई अद्भुत लाभ होते हैं। आइए जानते हैं...

स्मरण शक्ति बढ़ाए

मान्यता है कि हनुमान जी की जिनपर कृपा होती है वह बुद्घिमान, गुणी और चतुर हो जाते हैं। हनुमान चालीसा रोज पढ़ेंगे तो याददाश्त गजब की हो जाएगी।

भय से छुटकारा

जैसा कि हनुमान चालीसा की एक चौपाई है- 'भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे।' यानी रोज पाठ करने से भय से मुक्ति मिलती है। 

आर्थिक समस्या

आर्थिक संकट से जूझ रहे लोग रोजाना हनुमान जी का ध्यान करके चालीसा का पाठ करना शुरू कर दें, चमत्कारी लाभ होगा। 

रोग-दुख से मुक्ति

हनुमान चालीसा की एक चौपाई है- 'नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा।' मान्यता है कि हनुमान चालीसा रोज पढ़ने से रोग-दुख से मुक्ति मिलती है। 

बल-वीरता बढ़ाए

हनुमान जी परम पराक्रमी और महावीर हैं। मान्यता है कि रोज चालीसा का पाठ करने से बल और वीरता में वृद्धि होती है।

मन बेचैन होने पर

अगर आपका मन अशांत है और ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं, तो नियमित चालीसा पाठ करना शुरू कर दीजिए।

संकट से मुक्ति

संकट कटै मिटै सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।। मान्यता है कि चालीसा का नियमित पाठ करने से संकट मिट जाते हैं।

https://hindi.news24online.com/wp-content/uploads/2024/04/hanuman-chalisa-6.jpg

https://hindi.news24online.com/wp-content/uploads/2024/04/hanuman-chalisa-6.jpg