वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि महिला पहले मैगी लेती है। फिर कढ़ाई में प्याज टमाटर फ्राई करती है। पानी के बजाय उसमे रम डालकर मैगी मिला देती है। प्लेट में मैगी जैसे ही खाने के लिए निकालती है पहले तो उसे अजीब लगता है लेकिन बाद में उसे बहुत चाव से खाती है। वायरल वीडियो देखने के बाद लोग तरह- तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर रम पीने का मन था तो पी लेती दीदी बहाने बनाने की क्या जरूरत थी। वहीं एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि बस ये बताओ मैगी लग कैसी रही है नशा हुआ कि नही।
यह भी पढ़ें: Viral Video: गजब का आलू पराठा, जिसे खाते ही झूमने लगेंगे इंस्टाग्राम पर यूजर बोले- मेरी वोदका को छोड़ दो यार
295,170 मिले लाइक्स
वायरल वीडियो को 295,170 लोगों ने लाइक किया है। हजारो लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस वीडियो को जमकर शेयर किया है। कुछ लोगों ने इसको मैगी के साथ खिलवाड़ तो वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो का विरोध भी किया है।