देश में ऐसी कई प्रथाएं हैं जिन्हें आप सुनकर हैरान ही नहीं बल्कि अपना माथा पकड़ लेंगे. इन प्रथाओं के बारे में आपको सुनकर ही हैरानी होगी कि आखिर आज के समय में भी ऐसा कैसे हो सकता है.
सोशल मीडिया पर आए दिन बिल्लियों के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर कभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते तो कभी लोग हैरान रह जाते हैं। बिल्लियां बहुत शरारती होती हैं। अगर वह कहीं चुपचाप बैठी रहती है तो काफी देर तक आराम करती है और अगर वह मस्ती के मूड में होती है तो शरारतें करते नहीं थकती। इतना ही नहीं, बिल्लियां इंसानों की नकल करने में भी माहिर होती हैं। बिल्लियां कई मनोवृत्तियों के लिए जानी जाती हैं। वह हमेशा मौज-मस्ती करती है और वही करती है जो वह चाहती है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये बिल्ली अपना खाना खुद परोस रही है। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि यह बिल्ली कहीं से अपना खाना लाती है और अपने कटोरे में रख लेती है। ऐसा लग रहा है कि वह कहना चाह रही है कि उसे भूख लगी है और वह खाना चाहती है।
<
>
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'बूटेंगिबिडेन' हैंडल से शेयर किया गया है और तब से यह वायरल हो गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही इस वीडियो को 2 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वीडियो पर नेटिजन एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह कितनी बुद्धिमान बिल्ली है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह कितनी प्यारी बिल्ली है'।