Kanya Rashi 2026 Lucky Astro Remedies: कन्या राशि को 12 राशियों में छठा स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी ग्रहों के राजकुमार 'बुध' हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 में बुध ग्रह का समय-समय पर कन्या राशि वालों को साथ मिलेगा, जिससे न सिर्फ उन्हें आर्थिक लाभ होगा, बल्कि सेहत और रिलेशनशिप में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा सूर्य, मंगल और शनि आदि प्रभावशाली ग्रहों का साथ भी कन्या राशि वालों को नए साल में मिलने वाला है.
हालांकि, कुछ उपायों को करके कन्या राशि के जातक उन ग्रहों को भी प्रसन्न कर सकते हैं, जिनका साल 2026 में उनके ऊपर अशुभ प्रभाव पड़ेगा. 2026 में शनिवार के दिन कन्या राशि के जातकों द्वारा काली गाय को रोटी और गुड़ खिलाना शुभ रहेगा. इससे आपके पाप नष्ट होंगे. इसके अलावा भाग्य को मजबूत करने के लिए गणेश जी की पूजा करें और उन्हें समर्पित मंत्रों का सुबह-शाम जाप करें.
---विज्ञापन---
यदि आप करियर में उछाल, पैसों की कमी और अच्छी सेहत आदि से जुड़े उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
---विज्ञापन---
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.