TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

IND vs ENG: इंग्लैंड में यशस्वी जायसवाल के साथ ‘चीटिंग’, अंपायर से हो सकती थी लड़ाई

Yashasvi Jaiswal: भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट नॉर्थेम्प्टन के मैदान पर जारी है। इस मैच में इंडिया-ए पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए थे। पहले दिन केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली, जबकि उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

X
India A vs England Lions: भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच इस समय अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर आउट हो गए, जहां उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा। वह वोक्स की फुल लेंथ डिलीवरी को फ्लिक करना चाह रहे थे, लेकिन गेंद सीधे जाकर पैड पर लग गयी। पैड पर गेंद लगते ही अंपायर ने तुरंत ही अपनी उंगली उठा दी। हालांकि यशस्वी इस फैसले से नाराज दिखे और अंपायर के फैसले के बाद पवेलियन जाने से इंकार कर दिया। उन्होंने फिर अंपायर की तरफ कुछ इशारा कर दिया, लेकिन दस सेकंड बाद खुद ही पवेलियन चले गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जायसवाल ने कैंटरबरी में खेले गए पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में 24 और 64 रन बनाए थे। उम्मीद है कि 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में वह केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।


Topics:

---विज्ञापन---