Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 की तैयारियों में भारतीय टीम जुट गई है। टीम इंडिया एशिया कप में अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। वहीं सूर्यकुमार यादव के लिए आगामी टूर्नामेंट अहम होने वाला है। कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि अगर सूर्या अपनी कप्तानी में भारत को एशिया कप नहीं जिता पाएंगे, तो उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है। टी-20 विश्व कप 2026 से पहले बीसीसीआई बड़ा कदम उठा सकती है। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मोंटी पनेसर ने कहा कि शुभमन गिल के पास तीनों ही फॉर्मेट में भारत की कप्तानी संभालने की अपार क्षमता है। अगर सूर्या एशिया कप में भारत को खिताब नहीं जिता पाते हैं तो चयनकर्ता उनसे कप्तानी छीन सकते हैं और शुभमन गिल को टी-20 की कप्तानी दी जा सकती है। वहीं रोहित शर्मा के वनडे संन्यास के बाद ऐसी पूरी संभावनाएं हैं कि गिल तीनों ही प्रारूप में भारत के कप्तान बन जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---