वैसे तो भारतीय टीम में लगभग हर साल कई स्टार खिलाड़ी अपनी जगह बनाते हैं। लेकिन बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो देश के लिए लंबा खेलते हैं। कई खिलाड़ी कुछ मैच खेलने के बाद गुमनाम हो जाते हैं। इन्हीं में से एक नाम उमरान मलिक का है। उमरान को तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। उनकी स्पीड कई बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेकवा चुकी है। लेकिन उमरान टीम इंडिया के लिए चंद मैच खेलने के बाद गायब हो गए हैं। उनकी वापसी फिलहाल भारतीय टीम में दूर-दूर तक नजर नहीं आती है। उमरान भारत के लिए 10 वनडे मैच में 13 विकेट और 8 टी-20 मैच 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं। भारत के लिए आखिरी मैच तेज गेंदबाज ने साल 2022 में खेला था। लेकिन इसके बाद वह अभी भी वापसी की राह तक रहे हैं। आईपीएल 2025 में उमरान एक भी मैच नहीं खेल सके थे। वहीं अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए पहचान बनाने वाले मयंक यादव की भी वापसी टीम इंडिया में नहीं हो पा रही है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---