IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ल में खेला जा रहा है। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 91 रनों की साझेदारी निभाई थी। हालांकि जब राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे। तब कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने केएल राहुल की बल्लेबाजी की तारीफ कर दी। दरअसल राहुल बाहर जाती गेदों से छेड़खानी नहीं कर रहे थे। ऐसे में संजय ने इशारों ही इशारों में विराट कोहली पर तंज कस दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर मांजरेकर बुरी तरह फंस गए। विराट कोहली के फैंस संजय को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।