IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन माहौल अब-तक गर्म रहा है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट की तीखी बहस हो गई। हालांकि इस दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अंपायर कुमार धर्मसेना से भिड़ गए। ये घटना इंग्लैंड के 22वें पारी के दौरान हुई। कृष्णा और रूट की बहस के बाद केएल राहुल अंपायर पर भड़क गए। इस दौरान राहुल ने अंपायर से कहा कि क्या, आप चाहते हैं कि हम चुप रहें? इसके बाद धर्मसेना ने कहा कि क्या आप चाहेंगे कि कोई गेंदबाज आपके पास आकर इस तरह बात करे? नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते। इसके बाद राहुल ने कहा कि आप हमसे क्या करवाना चाहते हैं? सिर्फ हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी करें और घर चले जाएं? केएल राहुल ने अपने खिलाड़ी का पूरा समर्थन किया। हालांकि राहुल अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में 224 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद इंग्लैंड 8 विकेट के नुकसान पर 242 रन चुकी है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---