TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

कौन हैं रमनदीप सिंह जिन्हें अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली जगह, जबरदस्त फील्डिंग के लिए हैं मशहूर

Who is Ramandeep Singh: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है। इस टीम में दो नए खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिसमें एक नाम रमनदीप सिंह का भी है।

Ramandeep SIngh
India vs South Africa: बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि किसी खिलाड़ी को उप-कप्तान नहीं बनाया गया है। इसके अलावा सीरीज के लिए रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को भी शामिल किया गया है। इस टीम में रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैशक जैसे नए चेहरे नजर आएंगे। पंजाब के रहने वाले रमनदीप ने हालिया ईमर्जिंग एशिया कप में बेहतरीन खेल दिखाया था। उनके नाम आईपीएल के 19 मैचों में 28 की औसत से 170 रन दर्ज हैं। रमनदीप आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं। ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह


Topics:

---विज्ञापन---