TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

कौन हैं Anshul Kamboj? एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड, घरेलू क्रिकेट का ‘AK47’

Anshul Kamboj: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

Anshul Kamboj
Anshul Kamboj: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तीन मैचों के बाद इंग्लैंड 2-1 से आगे। एक के बाद एक घायल हो रहे खिलाड़ी से भारतीय टीम परेशान है। नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर हो चुके हैं, तो अर्शदीप चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। टीम इंडिया ने युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को स्क्वॉड में जगह दी है। कंबोज ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी। वह 8 किलोमीटर पैदल चलकर क्रिकेट की बारीकियां सीखने जाए करते थे। अंशुल ने फर्स्ट क्लास में अपना डेब्यू साल 2022 में त्रिपुरा के खिलाफ किया। साल 2024 में अंशुल ने हरियाणा की ओर से खेलते हुए केरल के सभी 10 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले अंशुल रणजी क्रिकेट इतिहास के महज तीसरे ही गेंदबाज हैं। आईपीएल 2025 में वह इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।


Topics: