TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Akshay Kumar के साढ़ू भाई Samir Sara कौन हैं? 22 साल पहले Rinke Khanna ने की थी शादी

Who is Samir Sara: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना के जीजा यानी खिलाड़ी कुमार के साढ़ू भाई समीर सरन को बारे में कम ही लोग जानते हैं. आइए जानते हैं समीर सरन के बारे में...

Samir Sara. IMAGE CREDIT- SOCIAL MEDIA

Who is Samir Sara: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना के जीजा यानी खिलाड़ी कुमार के साढ़ू भाई इन दिनों चर्चा में हैं. रिंकी खन्ना के पति की बात करें तो समीर सरन एक सफल बिजनेसमैन और पॉलिसी एक्सपर्ट हैं, जो रियल एस्टेट में एक्टिव हैं. समीर सरन लंदन में रहते हैं.

साल 2003 में रिंकी और समीर की शादी हुई थी, लेकिन रिंकी शादी के बाद से ही गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. वैसे तो समीर का बिजनेस भारत के कई शहरों में फैला है, लेकिन उन्हें हमेशा ही लाइमलाइट से दूर देखा जाता है. रिंकी खन्ना की बात करें तो फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद ही उन्होंने शादी का फैसला ले लिया था. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---