TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

भारत में जन्म, न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू, कौन हैं आदित्य अशोक?

Adithya Ashok: 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. न्यूजीलैंड की टीम में आदित्य अशोक को मौका मिला है. आदित्य अशोक भारत में जनमें हैं, लेकिन वह न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं.

Adithya Ashok: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की ओर से आदित्य अशोक को भी टीम में जगह मिली है. आदित्य अशोक भारतीय मूल के हैं, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड में ही क्रिकेट खेला है.

तमिलनाडु के वेल्लोरे में 5 सितंबर, 2002 को जनमें आदित्य अशोक ( Adithya Ashok) जब चार साल के थे, तब उनका परिवार भारत से न्यूजीलैंड जाकर बस गया था. उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट न्यूजीलैंड में खेला. फिर उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला. साल 2023 में उन्हें पहली बार न्यूजीलैंड के लिए वनडे और टी-20 मैच खेलने का मौका मिला. वह अब तक 2 वनडे मैच में न्यूजीलैंड के लिए 1 विकेट और 1 टी-20 मैच में 1 विकेट चटका चुके हैं. भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में वह धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 2 साल बाद विराट कोहली ने उठाया चौंकाने वाला कदम, खास पोस्ट से सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी!

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---