Toyota Camry Review: Toyota Camry साल 2002 से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है और तब से यह लग्जरी सेडान सेगमेंट में अपनी मजबूत पहचान बनाए हुए है. अब यह कार अपनी नौवीं जनरेशन में पहुंच चुकी है. नई जनरेशन की टोयोटा कैमरी पहले से ज्यादा स्टाइलिश, एडवांस और दमदार बनकर 47.48 लाख की कीमत पर लौटी. इसमें न सिर्फ बेहतर फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी दी गई है, बल्कि डिजाइन भी पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गया है. कैमरी सीधे तौर पर स्कोडा सुपर्ब को चुनौती देती है और साथ ही BMW 3 Series, Mercedes C-Class और Audi A4 जैसी जर्मन लग्जरी सेडान से भी मुकाबला करती है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या Toyota Camry कीमत और फीचर्स के हिसाब से सच में बेहतर वैल्यू देती है?
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---