Tata Harrier & Tata Safari Review: नई Tata Harrier और Safari में अब टाटा मोटर्स ने Tata Sierra वाला टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल कर दिया है. इंजन भले ही Sierra वाला दिया है, लेकिन इंजन की पावर आउटपुट में बदलाव किया गया है जिसके चलते यह गाड़ी पहले के मुकाबले ज्यादा पावर ऑफर कर रही है. हमने Harrier और Safari के टॉप ऑफ द लाइन पेट्रोल वेरिएंट्स को चलाया है जिसमें पुरानी गाड़ियों के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल किए हैं. हैरियर को 8 वेरिएंट्स और सफारी को 7 वेरिएंट्स के साथ उतारा गया है. पेट्रोल इंजन के साथ दोनों गाड़ियों की परफॉर्मेंस कैसी है? क्या-क्या अतिरिक्त फीचर्स कंपनी ने शामिल किए हैं, इसकी पूरी जानकारी ऊपर दिख रहे वीडियो में जानते हैं.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---