Maruti Suzuki ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara को एक बार फिर भारत में शोकेस किया है और साफ कर दिया है कि इसका आधिकारिक लॉन्च जनवरी 2026 में होगा. e Vitara मारुति की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे खास तौर पर EV के लिए तैयार किए गए HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. जिसमें फ्लैट फ्लोर डिजाइन, हाई-वोल्टेज सेफ्टी फीचर्स और कॉम्पैक्ट बॉडी स्ट्रक्चर जैसे फायदे मिलते हैं. मारुति इसे कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में उतारने जा रही है. e Vitara में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा और यह 2WD और 4WD दोनों ड्राइव सिस्टम में आएगी. कंपनी का दावा है कि टॉप वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 543 किलोमीटर तक की रेंज दे सकेगा.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---