TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

IPL 2025: Virat Kohli के सिर सजी ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर भी आरसीबी के गेंदबाज का हुआ कब्जा

IPL 2025: ऑरेंज कैप अब विराट कोहली के सिर की शोभा बढ़ा रही है। कोहली ने दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक जड़कर आरसीबी को इस सीजन की सातवीं जीत दिलाई।

Virat Kohli
IPL 2025: आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है। कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी अर्धशतक ठोका। विराट की पारी के बूते आरसीबी ने इस सीजन की सातवीं जीत का स्वाद चखा। कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सातवां अर्धशतक ठोककर सूर्यकुमार यादव से ऑरेंज कैप छीन ली है। कोहली 10 मैचों में 443 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक जमाने के बाद सूर्यकुमार ने साई सुदर्शन की बादशाहत को खत्म करते हुए ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था। हालांकि, कोहली ने फिफ्टी जमाने के साथ ही सूर्या से ऑरेंज कैप ले ली। वहीं, पर्पल कैप पर भी अब आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का कब्जा हो गया है। हेजलवुड इस सीजन 10 मैचों में 18 विकेट निकाल चुके हैं। 16 विकेट चटकाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।


Topics:

---विज्ञापन---