TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Video: संजू ने चला IPL रिटेंशन में ‘मास्टरस्ट्रोक’, इंटरनेशनल प्लेयर को किया 4 करोड़ में रिटेन, जानें कैसे

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने इस बार कप्तान संजू सैमसन सहित छह प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस लिस्ट में संजू के अलावा यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा हैं।

IPL 2025: इस साल के अंत में आईपीएल का मेगा ऑक्शन हैं। इस ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार कुल 47 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस बार महेंद्र सिंह धोनी ने रिटेन किया है। चेन्नई ने धोनी को अनकैप्ड प्लेयर 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार, आगर कोई खिलाड़ी 5 साल तक इंटरनेशनल मैच नहीं खेलता है तो उसे बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन किया जा सकता है। इस नियम का फायदा CSK ने उठाया था। लेकिन CSK के अलावा एक और टीम ने इस नियम का फायदा उठाया है। राजस्थान रॉयल्स ने इस बार अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में संदीप शर्मा को शामिल किया है। वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अभी तक रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है। इसके बाद भी RR ने उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया है। गौरतलब है कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू 2015 में किया था। उन्होंने अजिक्य रहाणे की अगुवाई में जिम्बाब्वे दौरे पर 2 टी20 मैच खेले थे। इसके बाद उन्होंने कोई भी मैच टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:


Topics:

---विज्ञापन---