Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Video: Maharashtra Congress अध्यक्ष Nana Patole ने दिया इस्तीफा

Maharashtra Congress: महाराष्ट्र कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के बाद मची सिर फुटव्वल के बीच प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि पार्टी प्रमुख ने अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

Nana Patole Resign
Nana Patole Resign: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को करारी हार मिली है। पार्टी ने 104 सीटों पर चुनाव लड़ा और सिर्फ 16 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई। पार्टी में खराब प्रदर्शन को लेकर मची सिर-फुटव्वल के बीच महाराष्ट्र पीसीसी चीफ नाना पटोले ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने चुनाव में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र कांग्रेस में अंर्तकलह और तेज हो सकती है। राहुल गांधी और खड़गे समेत कई नेताओं ने नतीजों की समीक्षा करने की बात कही है। बता दें कि नाना पटोले स्वयं भी 208 वोटों से ही जीत दर्ज कर पाए। इसके अलावा बालासाहेब थोराट और पृथ्वीराज चव्हाण भी चुनाव हार गए।


Topics:

---विज्ञापन---