IND vs AUS: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैच खेलें हैं। इस टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बहुत ज्यादा अहम है क्योंकि इस सीरीज से यह तय होगा कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना पाएगी या नहीं। इसके अलावा टीम इंडिया की निगाह तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर मात देने की होगी। इस दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
इसके अलावा 3 रिजर्व खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है। इस दौरे पर 5 भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद बेहद कम है। इस लिस्ट में पहला नवदीप सैनी का है। इसके बाद मुकेश कुमार और खलील अहमद का नाम है। ये खिलाड़ी रिजर्व में हैं। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका मिलने की उम्मीद बेहद कम है। वहीं, ध्रुव जुरेल का भी इस सीरीज में खेलना मुश्किल है। हालांकि आगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उन्हें मौका मिल सकता है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: