Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में वो कर दिखाया, जिसका सपना बड़े बड़े बल्लेबाज देखते हैं। सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे। सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक बनाया था। इसके अलावा वह टी-20 में सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में 37 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया के लिए फिलहाल नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए किसी भी खिलाड़ी की न्यूनतम उम्र 15 साल होनी चाहिए। ऐसे में सू्र्यवंशी फिलहाल 14 साल के हैं। उन्हें भारत की ओर से खेलने के लिए लगभग 1 साल का इंतजार करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।