Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath: बीते दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने वाले जज रवि कुमार दिवाकर की CJI चंद्रचूड़ से शिकायत की गई।ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन ने CJI चंद्रचूड़ को जज दिवाकर के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। रवि कुमार दिवाकर ने हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते हुए कहा कि सत्ता में धार्मिक व्यक्ति अच्छे परिणाम देता है। CJI चंद्रचूड़ को लिखे लेटर में यह मांग की गई है कि जज दिवाकर के विवादास्पद, पूर्वाग्रहपूर्ण, कट्टर और असंवैधानिक बयान निष्कर्ष और निर्देश वाले आदेश को रिकॉर्ड से हटा दिया जाए। इसके अलावा यह मांग भी की गई कि अकादमी में कौशल विकास समेत न्यायाधीश के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाए।