TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Video: यूपी उपचुनाव में मतदान से पहले वोटरों का रुख किस तरफ?

Uttar Pradesh Assembly by Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार शाम को 6 बजे थम जाएगा। बुधवार को सुबह 7 से शाम को 6 बजे तक वोटिंग होगी। सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन और NDA के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

Uttar Pradesh Assembly by Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए आज शाम को 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा। बुधवार 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक मतदान होगा। सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। उपचुनाव में कांग्रेस ने कैंडिडेट नहीं उतारे हैं। इंडिया गठबंधन की ओर से सिर्फ सपा ही चुनाव लड़ रही है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। वहीं, बीजेपी ने 8 और रालोद ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है। भाजपा की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ और इंडिया गठबंधन की ओर से अखिलेश यादव ने प्रचार में पसीना बहाया है। बीजेपी हरियाणा में जीत के बाद उत्साहित है। लोकसभा में उसे यूपी से निराशा हाथ लगी थी। यूपी की सीटों पर वोटिंग से पहले कैसा माहौल है? जानने के लिए देखते हैं न्यूज24 की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---