TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

सेमीफाइनल में ‘बेईमानी’ से जीता पाकिस्तान? अंपायर की एक गलती से टूटा श्रीलंका का फाइनल खेलने का सपना!

PAK A vs SL A: पाकिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल में भिड़ंत हुई. ये मुकाबला आखिरी ओवर तक गया और लग रहा था कि श्रीलंका टीम जीत दर्ज कर लेगी. हालांकि, अंपायर की एक गलती के चक्कर में पांसा पलट गया और पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली. इसी के साथ श्रीलंकाई टीम का फाइनल खेलने का सपना टूट गया.

अंपायर की एक गलती ने पलट दी बाजी

Asia Cup Rising Stars PAK A vs SL A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में पाकिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच देखने को मिला. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने 154 रनों का लक्ष्य सेट किया. जवाब में श्रीलंकाई टीम 99 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी थी. पाकिस्तान जीत के बेहद करीब था लेकिन मिलान रत्नायका ने 32 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. उन्होंने 9वें विकेट के लिए ट्रवीन मैथ्यू के साथ पार्टनरशिप की और 47 रन जोड़े. मैच के दौरान अंपायर की एक गलती ने श्रीलंका के फाइनल में खेलने के सपने को तोड़ गया.

अंपायर ने क्या गलती की?

श्रीलंका A को आखिरी ओवर में 6 गेंदों में 15 रन की जरूरत थी. पाकिस्तान के उबैद शाह गेंदबाजी करने आए और पहली दो गेंदों में ही वो 7 रन दे चुके थे. लग रहा था कि अगली चार गेंदों में तो श्रीलंका आसानी से जीत दर्ज कर लेगी. हालांकि, तीसरे गेंद उनके पैड पर लगी और अंपायर ने LBW आउट दे दिया. बाद में जब रिप्ले दिखाया गया, तो पता लगा कि गेंद तो लेग स्टंप से भी बाहर जा रही थी. इसके बाद श्रीलंकाई टीम की वापसी नहीं हो पाई और 5 रन से पाकिस्तान ने जीत दर्ज करके फाइनल का टिकट कटाया. कई लोगों का मानना है कि अंपायर ने बेईमानी की और उनका एक गलत फैसला श्रीलंका पर भारी पड़ा. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL से बाहर होंगे श्रेयस अय्यर? चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की भी टेंशन, टूटेगा टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना!

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---