Tina Ambani-Anil Ambani Love Story: अंबानी फैमिली की छोटी बहू टीना अंबानी (Tina Ambani) का आज जन्मदिन है। टीना अपने समय की बेहतरीन अदाकारा रह चुकी हैं। उन्होंने महज 21 साल की उम्र में देव आनंद की फिल्म 'देय परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखा। एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें बी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा। टीना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बार चर्चा में आईं। उनके अफेयर के किस्से अक्सर गॉसिप गलियारों में फैले रहते थे। हालांकि अब वह अनिल अंबानी की पत्नी और अंबानी परिवार की बहू हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंबानी परिवार अनिल और टीना की शादी के खिलाफ थे। अपने प्यार से शादी करने के लिए अनिल अंबानी ने अपने परिवार से बगावत तक कर ली थी।