IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। पहले दिन जहां भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं दूसरे दिन भारत की ओर से कई खिलाड़ियों ने निराश प्रदर्शन किया। भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम 358 रनों पर सिमट गई। रवींद्र जडेजा ने 20 रन बनाए और गेंदबाजी में भी निराश किया। उन्होंने 8 ओवर में 37 रन खर्च कर 1 विकेट भी अपने नाम किया। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर से भी उम्मीद थी। लेकिन वह भी बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 88 गेंदों में 41 रन बनाए। वहीं वाशिंगटन सुदंर भी खासा कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 90 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली थी। ये खिलाड़ी लोअर मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम का स्कोर विशाल बना सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अधिक जानकारी के लिए आाप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---