TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

BCCI Central Contract में नहीं मिली इन 7 स्टार खिलाड़ियों को जगह, चहल से लेकर उमरान मलिक भी हुए बाहर

BCCI Central Contract: बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भारतीय टीम के 7 स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया गया है।

BCCI Central Contract: 21 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2025-26 के लिए नए सेंट्रल कॉन्ट्र्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय अनुबंध में कई खिलाड़ियों को मौका मिला तो कई खिलाड़ी बाहर भी हुए। अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार बोर्ड ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया। ये खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। नए अनुबंध में कुल 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें जगह नहीं दी गई है। इन खिलाड़ियों में शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जितेश शर्मा, यश दयाल, आवेश खान, केएस भरत, उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। आवेश और शार्दुल ने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया। हाल ही में आवेश ने राजस्थान के खिलाफ 9 रन डिफेंड कर आखिरी ओवर में एलएसजी को जीत भी दिलाई थी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---