IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर की सरजमीं पर खेल रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड के पास 186 रनों की बढ़त है। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना चुकी है। भारत की ओर से 4 गेंदबाजों ने खासा निराश किया। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 26 ओवर गेंदबाजी करते हुए 113 रन खर्च किए और 1 विकेट हासिल किया। दूसरा खराब प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने 33 ओवर में 117 रन खर्च कर 2 विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए। उन्हें भी केवल 1 ही सफलता मिली। भारत की ओर से डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज भी अपनी गहरी छाप नहीं छोड़ पाए। उन्होंने 18 ओवर में 89 रन खर्च कर 1 विकेट लिया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी भी फेल हो गई। उनके पास बैकअप प्लान की कमी साफ नजर आई। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---