WTC Final 2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 का मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मैच को अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता। साउथ अफ्रीका की जीत में 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। इन खिलाड़ियों में एडेन मार्करम और कप्तान टेम्बा बावुमा भी रहे। मार्करम ने दूसरी पारी में 136 रन बनाए, जबकि टेम्बा बावुमा ने 134 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए। वहीं मार्को जान्सन ने भी दोनों पारियों में 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा लुंगी एनगिडी ने दूसरी पारी में 3 अहम सफलता दिलाई, जिसमें स्टीव स्मिथ की भी विकेट शामिल थी, जिन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जमाया था। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।