TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

गाबा टेस्ट से भारत को कितना नुकसान? इस तरह WTC फाइनल में पहुंचेगा हिन्दुस्तान

WTC Final Scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। ऐसा होने के बाद भारत के लिहाज से नया समीकरण बन गया है।

Team India
WTC Final Scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए इस मैच में बारिश ने जमकर खलल डाला, जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने ड्रॉ पर सहमति जताई। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिहाज से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण था। टीम इंडिया अगर यह मैच हार जाती तो उसको पॉइंट्स टेबल में काफी घाटा हो जाता। यह मैच ड्रॉ रहने पर भारत को अब कंगारू टीम के खिलाफ अगले दोनों मैच जीतने जरूरी हैं। टीम अगर ऐसा कर पाती है तो फिर उसकी डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर रहती है तो फिर भारत दुआ करेगा कि श्रीलंका टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 1-0 या 2-0 से जीत जाए। पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।  


Topics:

---विज्ञापन---