TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs AUS: पर्थ में जीत के बावजूद आसान नहीं WTC Final की राह, टीम इंडिया की अटकी हुई हैं सांसें

पर्थ टेस्ट में मिली जीत के बावजूद भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह आसान नहीं हुई है। टीम इंडिया को बचे हुए चार टेस्ट मैचों में भी अपना दमखम दिखाना होगा।

IND vs AUS
Team India WTC Final Scenario: भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम ने कंगारुओं को 295 रन से शिकस्त दी। हालांकि, इस जीत के बावजूद भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह अभी आसान नहीं हुई है। टीम इंडिया को अगर डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलना है, तो सीरीज में बचे हुए चार मैचों में से तीन में जीत का स्वाद चखना होगा। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चार में से तीन मैच जीत लेती है, तो टीम डायरेक्ट डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं होने पर टीम इंडिया को बाकी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ सकता है। पर्थ में मिली जीत के बाद इंडियन टीम प्वाइंट्स टेबल पर फिर से टॉप पर पहुंच गई है। टीम का जीत प्रतिशत 61.11 है। वहीं, पहले टेस्ट में मिली हार से कंगारू टीम को नुकसान झेलना पड़ा है और वह 57.69 के जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। यह भी पढ़ें: विराट नहीं बने कप्तान तो इस खिलाड़ी को मिल सकती है RCB की कमान, गेंद-बल्ले दोनों से करता है धमाल


Topics:

---विज्ञापन---