TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs ENG: बुमराह को आराम, अय्यर की वापसी लगभग तय, वनडे में इन 15 प्लेयर्स पर सिलेक्टर्स खेलेंगे दांव!

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है। माना जा रहा है श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है, जबकि बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

Shreyas Iyer
IND vs ENG ODI Probable Squad: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, सिलेक्टर्स ने अभी वनडे टीम की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में खेलने वाली टीम ही शायद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यूएई भी जाएगी। वनडे टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है, जिसका इनाम उन्हें मिलना तय लग रहा है। वहीं, जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। बुमराह अपनी बैक इंजरी से उबर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर जगह मिल सकती है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, सिराज और अर्शदीप इंग्लैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती के हाथों में दी जा सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---