IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी। साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में रौंदकर कीवी टीम ने खिताबी मुकाबले का टिकट कटा लिया है। ग्रुप स्टेज में रोहित की पलटन न्यूजीलैंड को एक बार पटखनी दी चुकी है। फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम कॉम्बिनेशन से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। रोहित और शुभमन पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, नंबर तीन पर किंग कोहली का बल्ला इस टूर्नामेंट में जमकर बोल रहा है।
श्रेयस अय्यर ने नंबर चार पर अपनी उपयोगिता साबित की है। बतौर विकेटकीपर केएल राहुल का प्रदर्शन दमदार रहा है। हार्दिक और अक्षर ने भी ऑलराउंडर के तौर पर अहम योगदान दिया है। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित कुलदीप यादव पर भरोसा कायम रखते हैं या फिर वॉशिंगटन सुंदर की प्लेइंग 11 में एंट्री होती है। कुलदीप चैंपियंस ट्रॉफी में बेअसर दिखाई दिए हैं। तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी के हाथों में होगी।