IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा. प्रोटियाज टीम से मिले 549 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 140 रन बनाकर ढेर हो गई. भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर एक बार फिर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. अपने ही घर में भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए. दूसरे टेस्ट में मिली जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत को 2-0 से रौंद डाला. आइए आपको बताते हैं किन पांच खिलाड़ियों के चलते गुवाहाटी में भारतीय टीम हुई शर्मसार.
पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे ध्रुव जुरैल दूसरी इनिंग में सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने. जुरैल ने साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ जिस तरह का धांसू प्रदर्शन करके दिखाया था उसे देखते हुए विकेटकीपर बैटर से काफी उम्मीदें थीं. हालांकि, जुरैल बुरी तरह से फ्लॉप रहे. शुभमन गिल के ना होने पर कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे ऋषभ पंत भी दोनों ही इनिंग्स में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. यही हाल केएल राहुल का भी रहा. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---