IND vs SA Probable Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला वाइजैग में 6 दिसंबर को खेला जाना है. सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज 359 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे. दूसरे टेस्ट में जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है. आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: Joe Root की सेंचुरी के बाद अब बिना कपड़ों के घूमेंगे मैथ्यू हेडन? सामने आया पहला रिएक्शन
---विज्ञापन---
पहले दोनों ही वनडे मैचों में बल्ले से फ्लॉप रहने वाले यशस्वी जायसवाल की जगह पर टीम मैनेजमेंट तिलक वर्मा को आजमा सकता है. यशस्वी के बाहर बैठने की स्थिति में ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है. वहीं, दूसरे वनडे में 8.2 ओवर के स्पेल में 85 रन लुटाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा पर गाज गिर सकती है. प्रसिद्ध की जगह पर नीतीश कुमार रेड्डी को अंतिम ग्यारह में चांस मिल सकता है. नीतीश बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
---विज्ञापन---