Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की फाइनल प्लेइंग XI तैयार, गौतम गंभीर ने तय कर लिए 11 नाम!

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ आगाज करेगी। इस मैच के लिए भारतीय टीम लगभग तैयार है।

Team India
Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम ने अपने घर में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को धूल चटाकर अपनी तैयारियों का नमूना पेश किया है। टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को टूर्नामेंट का आगाज करना है। इस मैच से पहले टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट के लिए फाइनल प्लेइंग इलेवन लगभग तैयार कर ली है। उनके मुताबिक टीम की ओपनिंग रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे, जबकि नंबर तीन पर विराट कोहली खेलते नजर आएंगे। उन्होंने नंबर चार के लिए श्रेयस अय्यर को पक्का कर दिया है। गंभीर ने विकेटकीपर को लेकर उलझन दूर कर दी है, जहां केएल राहुल इस भूमिका में दिखेंगे। इसकी वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा। इस टीम में नंबर छह और सात के लिए हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की जगह तय है। उन्होंने नंबर आठ के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चुना है, जिनका हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा था। इस टीम के गेंदबाजों की बात की जाए तो इसमें वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।


Topics:

---विज्ञापन---