T20 WC 2024 Pakistan Squad: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर आखिरकार पाकिस्तान ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है। कुल 20 टीमें आईसीसी विश्व कप खेलने वाली है, जिनमें से 19 टीमें पहले ही अपना स्क्वाड जारी कर चुकी थी, सिर्फ एक पाकिस्तान ही थी, जिसका स्क्वाड अभी तक सामने नहीं आया था। लेकिन बीती रात पाकिस्तान ने भी अपना स्क्वाड जारी कर दिया है। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्क्वाड काफी कमाल का है। पीसीबी ने अपने स्क्वाड को लेकर 5 अजीबोगरीब फैसले लिए हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्वालीफायर 2 हारने के बाद RR को लगा एक और झटका, BCCI ने स्टार खिलाड़ी को सुनाई सजा
9 जून को भारत-पाक मैच
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज भारतीय समय अनुसार 2 जून को होने वाला है। इसको लेकर सभी टीमें अपनी कमर कस चुकी है। भारत को अपना एकमात्र वॉर्मअप मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके अलावा भारत को विश्व कप का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। लेकिन फैंस को इंतजार है 9 जून का। इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का मुकाबला होने वाला है। इस मैच पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान का ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर होगी।
इस वीडियो में देखें पाकिस्तान के स्क्वाड की 5 बड़ी खामियां...