TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड तक, सुपर-8 में इन देशों से भिड़ेगी भारतीय टीम

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का श्रीगणेश होने में अब चंद दिनों का समय बचा है। 2 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट के 9वें सीजन की अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से मेजबानी कर रहा है।

2 जून से शुरू होगा टी20 विश्व कप 2024।
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का श्रीगणेश होने में अब चंद दिनों का समय बचा है। 2 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट के 9वें सीजन की अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से मेजबानी कर रहा है। इस बार 20 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी। इन सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप-A में है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा टीम भी शामिल है। ग्रुप स्टेज में सभी टीमें अपने समूह की अन्य टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी। 4 ग्रुप की 8 टीमों को एक बार फिर 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। ये टीमें अपने ग्रुप की टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेंगी। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम सुपर-8 में किन टीमों से भिड़ सकती है, इस रिपोर्ट में जानते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---