TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

T20 WORLD CUP 2024: टीम इंडिया ने कसी कमर, अमेरिका पहुंचते ही शुरू की तैयारी

T20 WORLD CUP 2024: IPL 2024 के बाद अब भारतीय टीम मिशन टी20 विश्व कप 2024 पर निकल चुकी है। अमेरिका पहुंचने के साथ ही भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है। टीम इंडिया अपने पहले मैच में 5 जून को आयरलैंड से भिड़ेगी।

भारतीय टीम ने शुरू किया अभ्यास। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
T20 WORLD CUP 2024: IPL 2024 के बाद अब भारतीय टीम मिशन टी20 विश्व कप 2024 पर निकल चुकी है। हाल ही में रोहित शर्मा एंड कंपनी और सपोर्ट स्टाफ ने अमेरिका के लिए उड़ान भरी थी। वहीं कुछ बचे हुए खिलाड़ी भी धीरे-धीरे USA के लिए रवाना हो रहे हैं। टीम इंडिया ने अमेरिका पहुंचने के कुछ समय बाद ही प्रैक्टिस शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई कुछ तस्वीरों से संकते मिल रहे हैं कि मैन इन ब्लू ने अभ्यास शुरू कर दिया है।

5 जून को आयरलैंड से भिड़ंत

टी20 विश्व कप 2024 में 20 टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप ए में जगह मिली है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और USA भी शामिल है। मैन इन ब्लू अपने पहले मैच में आयरलैंड से टकराएगी। यह मैच 5 जून को खेला जाएगा। इसके बाद रोहित की सेना 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा से भिड़ेगी।


Topics: