TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

T20 WC में कौन सी 4 टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई, दुनियाभर के 10 दिग्गजों ने की भविष्यवाणी

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार भारतीय टीम मानी जा रही है। इस कड़ी में दुनियाभर के 10 दिग्गज क्रिकेटरों ने क्वालीफाई करने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है कि कौन सी 4 टीमें विश्व कप खेलने वाली हैं।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024।
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 किसके नाम रहेगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। 2 जून से विश्व कप का आगाज होने वाला है, इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। यह देखने वाली बात होगी कि आईसीसी टी20 विश्व कप की ट्रॉफी किसके नाम होती है। विश्व कप से पहले दुनियाभर के एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ियों ने विश्व कप को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। इन दिग्गजों ने बताया कि विश्व कप के लिए कौन सी 4 टीमें क्वालीफाई कर सकती है। इन दिग्गजों में 2 ऐसे भी दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ही क्वालीफायर से बाहर बता दिया है। ये भी पढ़ें:- T20 WC से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का बड़ा फैसला, अब इटली टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व

अफगानिस्तान को कराया क्वालीफाई

भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। यही कारण है कि सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने भले ही ऑस्ट्रेलिया को क्वालीफायर से बाहर बता दिया है, लेकिन भारतीय टीम को सभी दिग्गजों ने टॉप 4 में जगह दी है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बताया कि अफगानिस्तान टॉप 4 में क्वालीफाई कर सकती है। बता दें कि भारतीय टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। इस वीडियो में देखें सभी 10 दिग्गजों की भविष्यवाणी...


Topics:

---विज्ञापन---