TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Video: भारत 100 देशों से पीछे…सदन में फिर गरजीं सपा सांसद इकरा हसन

फरवरी में बजट सत्र के पहले हिस्से के दौरान सपा सांसद इकरा हसन ने सरकार को जमकर घेरा था। उस दौरान इकरा ने शामली और मुजफ्फरनगर के मुद्दे उठाए थे। वहीं आज इकरा ने फिर से सदन में भाषण दिया है। इस बार उन्होंने केंद्र सरकार के बजट पर सवाल खड़े किए हैं।

समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा हसन का बयान एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। इकरा ने लोकसभा में कुछ आंकड़े पेश किए हैं। बजट सत्र के इस भाषण में इकरा हसन ने अमीरी और गरीबी का मुद्दा उठाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

इकरा ने पूछे सवाल

लोकसभा में भाषण के दौरान इकरा ने कहा कि आज मैं 2025 के वित्तीय विधेयक पर अपने विचार रख रही हूं। सरकार इस बजट को जन कल्याणकारी बता रही है, लेकिन क्या इस बजट में गरीबों, किसानों, श्रमिकों और मध्यमवर्ग के हितों की रक्षा की गई है? क्या यह युवाओं को रोजगार देगा? क्या इससे महंगाई में राहत मिलेगी?

सदन में क्या बोलीं इकरा?

इकरा हसन ने कहा कि हम पिछले 10 वर्षों से पढ़ते आ रहे हैं कि भारत की GDP दोगुनी हो गई है। हम जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। मगर प्रति व्यक्ति GDP के आंकड़ों को देखते ही यह उपलब्धि फीकी पड़ जाती है, जिसमें भारत विश्वस्तर पर 100 से अधिक देशों से पीछे है। इकरा की पूरी स्पीच देखें इस वीडियो में...


Topics:

---विज्ञापन---