Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली फिलहाल बीसीसीआई के किसी भी पद पर काम नहीं कर रहे हैं। वह पूर्व में बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा संन्यास के बाद वह दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग युनिट का हिस्सा रह चुके हैं। दादा अब एक बार फिर क्रिकेट के नए बॉस बनने वाले हैं। दरअसल हाल ही में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। दादा इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। CAB के एक अधिकारी ने खुद बताया है कि सौरव फिर से CAB के चेयरमैन बनने के लिए उत्सुक हैं। अधिकारी ने कहा कि हां सौरव मैनेजमेंट सिस्टम में वापसी के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने सीएबी अध्यक्ष पद के लिए दाखिल करने का मन बना लिया है। बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक दादा इस पद के लिए योग्य हैं। वह सर्वसम्मति से चुने जाएंगे या चुनाव होंगे। ये अभी स्पष्ट नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---