ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों का वर्णन किया गया है। प्रत्येक ग्रह का अपना महत्व और खासियत है। शुक्र और बुध दोनों शुभ ग्रह हैं, जो समय-समय पर वक्री और मार्गी चाल चलते हैं। शुक्र को जहां प्रेम, धन, सुख और वैभव का दाता माना जाता है। वहीं बुध देव ग्रहों के राजकुमार हैं, जो बुद्धि, वाणी, मित्रता और तर्क आदि का नियंत्रण करते हैं। जब भी शुक्र और बुध वक्री होते हैं, तो उसका मिलाजुला प्रभाव सभी राशियों के ऊपर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, अप्रैल में बुध और शुक्र के वक्री चाल चलने से सिंह राशि के जातकों के परिवार में क्लेश बढ़ेंगे। जबकि केतु के कारण पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ेगा और भाई-बहन के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।
अप्रैल माह में सिंह राशि के जातकों की कुंडली के 8वें भाव में पंचग्रही योग बनेगा, जिसके कारण उनकी सेहत प्रभावित होगी। इसके अलावा ससुरालवालों से बातचीत करते समय सतर्क रहें। नहीं तो बात बिगड़ सकती है। यदि आप जानना चाहते हैं कि अप्रैल में शुक्र और बुध के वक्री से मार्गी होने से सिंह राशि के जातकों की स्थिति में सुधार आएगा या नहीं, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: अप्रैल में इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें! गुरु के नक्षत्र में बुध करेंगे गोचरडिस्क्लेमर: यहां दी गई ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।