TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘मर्द हैं तो कर दो एनकाउंटर’; बाबा सिद्दीकी मर्डर से भड़के Sanjay Raut का शिंदे सरकार को खुला चैलेंज

Sanjay Raut Reaction on Baba Siddique Murder: शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस को लेकर एकनाथ शिंदे सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि मुंबई की नामी हस्ती को सरेआम मारकर लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर जिम्मेदारी ले रहे हैं, सरकार-पुलिस क्या कर रही?

Sanjay Raut Challanged Eknath Sinde Government: महाराष्ट्र के मुंबई शहर में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से सियासत गरमाई हुई है। बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र का, मुंबई का, बॉलीवुड इंडस्ट्री में नामी फेस थे। 12 अक्टूबर दिन शनिवार की रात को सरेआम 3 गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी गई। मुंबई पुलिस अब तक 4 शूटरों को ही पकड़ पाई है। हालांकि एक फेसबुक पोस्ट करके लॉरेंस बिश्नोई को टैग करके बिश्नोई गैंग द्वारा हत्या कराए जाने की बात कही गई है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच प्रदेश के नेता लगातार शिंदे सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। शिवसेना UBT के नेता संजय राउत ने भी शिंदे सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि हाथों में हथकड़ी और मुंह पर काला कपड़ा पहने यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे का एनकाउंटर कर दिया जाता है। अगर मर्दानगी दिखानी ही है तो उनका एनकाउंटर करो न, जिन्होंने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाई। ये रिपोर्ट देखिए और जानिए उन्होंने और क्या-क्या कहा?


Topics:

---विज्ञापन---