Rudraksha Benefits: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों के साथ-साथ 12 राशियों का भी वर्णन मिलता है. राशि चक्र की 12 राशियों में सिंह राशि को पांचवां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी ग्रहों के राजा 'सूर्य' हैं. यदि सिंह राशि के जातक नियमित रूप से कुछ उपाय करते हैं तो उन्हें सूर्य दोष से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही जीवन में स्थिरता, खुशहाली और समृद्धि का आगमन होता है. वहीं, कुछ लोगों को स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलता है. इसके अलावा सिंह राशि वालों के लिए रुद्राक्ष धारण करना भी शुभ होता है. इससे न सिर्फ इन्हें अचानक होने वाली घटनाओं से मुक्ति मिलती है, बल्कि जीवन में ठहराव भी आता है.
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय की मानें तो सिंह राशि वालों के लिए 5 मुखी और 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ होता है. यदि आप इन दोनों रुद्राक्ष के महत्व और धारण करने के लाभ के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Shadashtak Drishti: 15 दिसंबर से 4 राशियों को भारी धन लाभ होने के योग, सूर्य-गुरु बनाएंगे षडाष्टक दृष्टि
---विज्ञापन---
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.