TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: नवरात्रि में करें मां दुर्गा के इस स्तोत्र का पाठ, पूरे होंगे अधूरे काम

Siddha Kunjika Stotram: सिद्ध कुंजिका स्तोत्र को बेहद शक्तिशाली माना जाता है, जिसका पाठ करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. खासकर नवरात्रि में इस स्तोत्र का पाठ करने से जीवन में आ रही परेशानियां कम होती हैं. चलिए प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं सिद्ध कुंजिका स्तोत्र पाठ के महत्व, पढ़ने की विधि और लाभ आदि के बारे में.

Credit- News24 Graphics

Siddha Kunjika Stotram: हिंदू शास्त्र में कई ऐसे मंत्र, स्तोत्र और पाठ के बारे में बताया गया है, जिनका नियमित पाठ करने से साधक को लाभ जरूर होता है. ऐसा ही एक मां दुर्गा को समर्पित प्रभावशाली स्तोत्र है, 'सिद्ध कुंजिका.' इस स्तोत्र को दुर्गा सप्तशती का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, जो कि माता दुर्गा को समर्पित है. जो लोग नियमित रूप से सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करते हैं, उन्हें मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जीवन में बार-बार आर रहे कष्ट कम होते हैं. हालांकि, इसका पाठ कोई भी कर सकता है, लेकिन समय अलग-अलग होता है. जैसे कि जिन लोगों की शादी हो गई है, उन्हें केवल ब्रह्म मुहूर्त में ही सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करना चाहिए, जबकि ब्रह्मचारी को सुबह और शाम इसका पाठ करना चाहिए.

वहीं, योगी किसी भी समय इसका पाठ कर सकते हैं. गौरतलब है कि सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ पूरी विधि से किया जाता है, जिसके बारे में जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Diwali 2025: 20 या 21 अक्टूबर, कब है दिवाली? दूर करें कन्फ्यूजन और जानें सही तिथि

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---