Grah Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह गोचर के लिहाज से दिसंबर का महीना बेहद खास है। इन 31 दिनों के दौरान शुक्र, बुध समेत सूर्य आदि का गोचर होगा, जिसका गहरा प्रभाव 12 राशियों के जातकों के कामकाज पर पड़ेगा। जहां कुछ लोगों के कारोबार का विस्तार होगा, तो कुछ जातकों को बड़ा घाटा होने की भी संभावना है। ग्रह गोचर के अलावा मंगल वक्री का भी गहरा प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति की आमदनी पर पड़ेगा। हालांकि कुछ उपायों को अपनाकर आप ग्रहों के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं।
चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं उस एक राशि के राशिफल के बारे में, जिसके जातकों की टेंशन शनि और केतु गोचर के कारण दिसंबर माह में कम होने की जगह और बढ़ सकती है। यदि आप भी जानना चाहते हैं वो अनलकी राशि आपकी है या नहीं, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।ये भी पढ़ें- Monthly Horoscope 2024: निवेश के लिहाज से 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिसंबर माह? जानें मासिक राशिफलडिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।