Shai Hope: वेस्टइंडीज को भले ही बारिश से प्रभावित मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन कैरेबियाई कप्तान शाई होप अपनी विस्फोटक बैटिंग से महफिल लूट ले गए. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे होप ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 69 गेंदों पर 109 रनों की धांसू पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान होप ने 13 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स जमाए. 157 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए होप ने कीवी टीम के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया.
ये भी पढ़ें: 17 चौके, 6 सिक्स… Rinku Singh ने उड़ाया बल्ले से गर्दा, तमिलनाडु के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी
---विज्ञापन---
होप ने वनडे क्रिकेट में अपना 19वां शतक जमाया. अपनी इस इनिंग के दौरान होप ने एकदिवसीय क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे कर लिए. होप वेस्टइंडीज की ओर से वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है. होप ने यह मुकाम 142वीं पारी में हासिल किया है, जबकि लारा ने यह उपलब्धि 155 इनिंग्स में पूरी की थी. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
---विज्ञापन---