TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

Video: संभल में मंदिर और प्रतिमाएं मिलने पर क्या बोले वकील विष्णु शंकर जैन?

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम का विरोध हुआ था। जिसके बाद जमकर हिंसा हुई थी। यहां मंदिर होने के दावे को लेकर टीम सर्वे करने गई थी। अब संभल में मंदिर और प्रतिमाएं मिलने का दावा किया गया है।

Sambhal Jama Masjid Case: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर भीड़ ने पथराव किया था। जिसके बाद जमकर हिंसा भड़की थी। पुलिस को हालात काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। पुलिस ने इस केस में कई लोगों को अरेस्ट किया था। कई वीडियो वायरल हुए थे। पुलिस ने कहा था कि फुटेज में दिख रहे आरोपियों की पहचान के बाद गिरफ्तारी होगी। इस मामले में विधानसभा में भी पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार दिख चुकी है। अब संभल में शिव हनुमान मंदिर के पास स्थित कुएं से तीन मूर्तियां बरामद करने का दावा किया गया है। बता दें कि मंदिर को कथित तौर पर 1978 के बाद पहली बार 14 दिसंबर को पुनः खोला गया था। जिसके बाद इस मामले में अब वरिष्ठ वकील विष्णु शंकर जैन की प्रतिक्रिया सामने आई है। जैन ने कहा कि जिला प्रशासन ने यहां पर मंदिर की खोज की है। यह मंदिर 46 साल से बंद था। जिससे साबित होता है कि संभल एक तीर्थ स्थल है। जैन ने और भी कई बातों का उल्लेख किया। जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---