TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Video: हूतियों का महिलाएं करेंगी सामना, सऊदी अरब का क्या है प्लान? जानिए पूरी कहानी

Video: लाल सागर वह इलाका है, जहां पर अभी इस समय सबसे ज्यादा उथल-पुथल है। यमन के हूती विद्रोही कई सालों से यहां पर तबाही मचा रहे हैं। वह मालवाहक जहाजों पर हमले करते हैं, जिससे इंटरनेशनल शिपिंग रूट्स को असुरक्षित होते जा रहे हैं। इसके लिए अब सऊदी अरब ने नया प्लान बनाया है।

Video: पिछले दिनों यमन के हूती विद्रोहियों ने हमलों के कई वीडियो जारी किए। वीडियो में उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि जो देश इजराइल का साथ देगा, उनके जहाजों को बख्शा नहीं जाएगा। वह अपने पड़ोसी सऊदी अरब को भी निशाने पर लिए हुए हैं। पहले भी सऊदी कई बार हूतियों के हमलों की चेतावनी झेल चुका है। अब इससे सुरक्षा के लिए सऊदी ने एक अनौखा कदम उठाया है। दरअसल, सऊदी ने वुमेन रिजर्व कोर नाम की एक यूनिट बनाई है, जिसे लाल सागर की सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी इस यूनिट में 34 फीसदी महिलाएं हैं। कहा जा रहा है कि 2030 तक इसकी पूरी कमान महिलाओं के हाथों में होगी।

बता दें कि लाल सागर सऊदी अरब के लिए बेहद जरूरी है। यह यूरोप और दूसरे देशों के साथ व्यापार का बेहद खास जरिया है। पिछले कुछ समय से यह हूतियों के हमलों की वजह से जहाजों को ले जाने में लोग डरते हैं। 30 जुलाई को हूतियों ने दावा किया कि उन्होंने इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर पैलेस्तीन टू हाइपरसोनिक मिसाइल दागी। इस वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…

---विज्ञापन---

ये भी देखें: इजराइल पर भारी पड़े हूती विद्रोही, 24 घंटों में 4 बड़े हमले से उड़ी Netanyahu की नींद

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---